Jabalpur News: सर्पदंश से महिला की मौत, सड़क किनारे करना पड़ा अंतिम संस्कार

Jabalpur News: Woman dies due to snakebite, last rites had to be performed on the roadside

Jabalpur News: सर्पदंश से महिला की मौत, सड़क किनारे करना पड़ा अंतिम संस्कार

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। जबलपुर के शहपुरा तहसील के ग्राम छपरा निवासी अहिरवार पर उस समय विपदा टूट पड़ी, जब उनके परिवार की नवविवाहित की सर्पदंश से मौत हो गई। लेकिन उनकी पीड़ा उस और बढ़ गई जब उन्हें मृतिका का अंतिम संस्कार सड़क किनारे करना पड़ा।

असल में इस गांव में कोई मुक्तिधाम ही नहीं है। जिसके चलते सबसे ज्यादा परेशानी बरसात के दिनों में होती है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले को लेकर उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से भी शिकायत की, लेकिन कोई हल नहीं निकला है।यहां तक की चुनाव के समय मुक्तिधाम बनवाने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक मुक्ति धाम नहीं बना है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।